दिल्ली फॉर्मूले से गोवा को भी अजमाएंगे केजरीवाल, फ्री बिजली और पुराने बिल माफ करने का किया वादा
ऐसे में केजरीवाल ने बुधवार को गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मतदाताओं के लिए चार बड़े ऐलान किए
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में चुनावी बिगुल बजाने के बाद दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को गोवा पहुंचे। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में केजरीवाल ने बुधवार को गोवा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मतदाताओं के लिए चार बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अगर गोवा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादा करते हुए कहा कि राज्य में सभी लोगों के पुराने बिजली बिल भी माफ किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य में 24 घंटे की बिजली सप्लाई होगी. वहीं राज्य के किसानों के लिए खेती करने को फ्री बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमने यह करके दिखाया है। हम दिल्ली में एक्पेरीमेंट करके आए हैं. यह गोवा में भी काम करेगा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर में दबोलिन हवाईअड्डे पर केजरीवाल का स्वागत किया, जिसके बाद वह पणजी के पास एक पांच सितारा रिजॉर्ट में चले गए। दौरे के दौरान केजरीवाल राज्य में पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे और दल के अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
वहीं आम आदमी पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने भी पहले जानकारी दी थी कि गोवा में 300 यूनिट बिजली के बाद बिजली 50 फीसदी के हिसाब से चार्ज की जाएगी। इस मामले में सीएनएन-न्यूज18 ने गोवा में आप के उपाध्यक्ष प्रतिमा कौंटिनहो से संपर्क किया था। उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया था, लेकिन यह जरूर कहा था कि उनकी पार्टी ने कई बड़े निर्णय लिए हैं।