चंडीगढ़ पहुंचे दिल्ली CM, चुनाव से पहले की सबसे बड़ी घोषणा, ये चीज देंगे मुफ्त
उन्होंने पंजाब में बिजली संकट और महंगी बिजली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर सस्ती बिजली दी जाएगी
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बिजली के मुद्दे पर दाव खेला। यहां मीडिया से रूबरू होकर उन्होंने बिजली को लेकर तीन बड़ी घोषणा कीं। उन्होंने पंजाब में बिजली संकट और महंगी बिजली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो दिल्ली की तर्ज पर सस्ती बिजली दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में हर घर को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। बिजली के पुराने बिल माफ किए जाएंगे और राज्य में 24 घंटे बिजली दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि यहां निजी थर्मल कंपनियों और पंजाब सरकार के बीच साठगांठ के कारण राज्य में बिजली महंगी है। पंजाब में बिजली बनती है और राज्य की जरूरत से अधिक बिजली बन रही है, लेकिन देश में यहां बिजली सबसे महंगी है। दिल्ली में बिजली नहीं बनती है, लेकिन वहां देश में सबसे सस्ती बिजली है।