मुंबई के साथ - साथ दिल्ली में भी बेकाबू हुआ कोरोना, इस नई पॉलिसी में काम करेगी अब सरकार
हालांकि यह केंटेनमेंट जोन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन से थोड़ा अलग होते हैं
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिये अरविंद केजरीवाल सरकार माइक्रो कंटेनमेंट जोन पॉलिसी पर काम कर रही है। इसके तहत उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया जाता है जहां दो से तीन कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते हैं। हालांकि यह केंटेनमेंट जोन, माइक्रो कंटेनमेंट जोन से थोड़ा अलग होते हैं।
इस तरह के कंटेनमेंट जोन में एक बिल्डिंग, एक फ्लोर या एक घर और उसके आसपास के एक से दो घरों को ही सिर्फ कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन में नहीं बदला जाता। पहले किसी एक इलाके से तीन से चार कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर पूरे इलाके को कंटेन कर दिया जाता था, लेकिन अब पूरे इलाके को कंटेन न कर सिर्फ एक बिल्डिंग या फ्लोर को कंटेनमेंट जोन बना दिया जाता है, इसलिये इसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन कहा जाता है.।
इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पूरी दिल्ली में माइक्रो जोन पर काम किया जा रहा है। जहां भी ऐसे दो-तीन लोग मिलते हैं उसको हम लोकल कंटेनमेंट जोन बना रहे हैं जिसकी वजह से इनकी संख्या भी तेजी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि केस कब कम होंगे इसका अंदाजा ही लगा सकते हैं। मैं भी चाहूंगा कि इस हफ्ते कम हो जाएं, देखने में अपर मिडिल और अपर क्लास है वहां ज्यादा मामले आ रहे हैं इस बार।