Coronavirus को लेकर केजरीवाल सरकार की बढ़ी टेंशन, बुलाई आपात बैठक
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में जारी है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 30 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं और अभी भारत में हर रोज इस वायरस के औसतन 60 हजार नए मरीज मिल रहे हैं। मरने वालों का आंकड़ा 58 हजार से ज्यादा हो चुका है। हालांकि अच्छी बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। यानी भारत में 30 लाख मरीज़ों में से 22 लाख ठीक भी हो चुके हैं।
वहीं दिल्ली में कोरोना लगातार तेजी से एक बार फिर पैर पसारने की कोशिश कर रहा है। जिसे देखते हुए सरकार सजग हो गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को आपात बैठक बुलाई है, ताकि इस मसले विचार-विमर्श किया जा सके। इस अहम समीक्षा बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभग के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
दरअसल, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1544 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1,64,071 हो गयी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 17 और मरीजों की मौत हो गयी। दिल्ली में अब तक 4330 लोग कोरोना वायरस की महामारी से जान गंवा चुके हैं।