CoronaVaccine लगाने से पहले ध्यान ध्यान रखें ये बातें, शराब पीने के हो सकते हैं कई साइड इफेक्ट्स
हालांकि, भारत में आधिकारिक रूप से वैक्सीन लगवाने के बाद शराब पीने से संबंधित कोई चेतावनी नहीं दी गई है
भारत में कोरोना वायरस वैक्सीनेशन की शुरुआत आज से हो गई है। पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी और ये चरणबद्ध तरीके से आम लोगों तक पहुंचेगी। हालांकि, भारत में आधिकारिक रूप से वैक्सीन लगवाने के बाद शराब पीने से संबंधित कोई चेतावनी नहीं दी गई है। फिर भी दुनिया भर के एक्सपर्ट्स लोगों को वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दे रहे हैं।
कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में भी कई तरह की सावधानियां बरतनी होंगी जैसे कि शराब से दूरी बनाए रखना। शराब का इम्यूनिटी पर बुरा असर पड़ता है और ये इंफेक्शन से लड़ने की शरीर की क्षमता को कमजोर करता है। कोरोना वैक्सीन इम्यूनिटी पर ही काम करती है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैक्सीन लगवाने से पहले और कुछ दिनों बाद तक शराब नहीं पीनी चाहिए।
वैक्सीन लगवाने के कितने दिनों तक शराब नहीं पीनी चाहिए, इस पर एक्सपर्ट्स की अलग-अलग राय है। पिछले महीने रूस के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा था कि लोग स्पुतनिक वी वैक्सीन लगवाने के 2 हफ्ते पहले और 6 हफ्ते बाद तक शराब ना पिएं क्योंकि इससे वैक्सीन के वायरस से लड़ने की क्षमता पर असर पड़ सकता है।