कपिल देव का हार्ट अटैक के बाद पहला ट्वीट, स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के लिए सभी का शुक्रिया कहा

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के लिए सभी का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि रिकवर हो रहा हूं।

कपिल देव का हार्ट अटैक के बाद पहला ट्वीट, स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के लिए सभी का शुक्रिया कहा

भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कप्तान और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव  को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें शुक्रवार तड़के ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने एक बयान जारी करके बताया कि वे सीने में दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे। कपिल देव के दिल का दौरा पड़ने वाली खबर सुनते ही बॉलीवुड सेलेब्स उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं। शाहरुख खान से लेकर रितेश देशमुख तक सभी ने उनके लिए ट्वीट किए हैं। शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'जल्द से जल्द ठीक हो जाओ कपिल पाजी। आशा करता हूं आप अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी की तेजी की तरह तेजी से ठीक हो जाएं। 


ट्वीट कर कपिल देव ने बताया अपना हाल


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताने के लिए सभी का शुक्रिया कहा। उन्होंने कहा कि रिकवर हो रहा हूं। बता दें कि कपिल देव को आज हार्ट अटैक आया था। हार्ट अटैक के बाद उनका यह पहला बयान है जो उन्होंने ट्वीट करके दियाI

भारत के पूर्व कप्तान और क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 131 टेस्ट और 225 वनडे मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 5248 रन और 434 विकेट दर्ज हैं. जबकि वनडे इंटरनैशनल करियर में 3783 रन बनाने के साथ 253 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. कपिल देव ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ फरीदाबाद में साल 1994 में खेला था.