कानपुर: भयानक एक्सीडेंट में महिला की मौत लोगों ने फूंके डंपर, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर लगाई आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मिट्टी लदे डंपर की टक्कर से महिला की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ

कानपुर: भयानक एक्सीडेंट में महिला की मौत लोगों ने फूंके डंपर, पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर लगाई आग
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में मिट्टी लदे डंपर की टक्कर से महिला की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने सड़क से गुजर रहे तीन डंपरों में आग लगा दी. बाद में उन्होंने पुलिस चौकी में हंगामा-तोड़फोड़ करने के बाद वहां भी आगजनी की। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की।
 
पूरी घटना बिधनू थाना क्षेत्र के कोरियां गांव के पास की है। जहां रेलवे कॉरिडोर के निर्माण के लिए मिट्टी खनन का काम चल रहा है. गुरुवार को मिट्टी खनन के काम में लगी कम्पनी के डंपर ने 45 साल की महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
महिला की मौत होने की जानकारी मिलते ही आसपास के गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने  मौके पर तीन डंपरों में आग लगा
दुर्घटना के काफी देर तक पुलिस के मौके पर न पहुंचने से नाराज ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारे लगाते हुए घटनास्थल से कुछ दूर पर स्थित कोरियां चौकी पहुंच गये. जब तक यहां मौजूद पुलिसकर्मी संभलते गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी।