महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिली कंगना, बोली- राज्यपाल ने बेटी की तरह मुझे सुना
मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि मैंने राज्यपाल से मुलाकात की। मेरे साथ जो भी अन्याय हुआ है, मैंने उस बारे में उन्हें बताया।
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में ड्रग्स केस को लेकर लगातार खुलासे करने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपना कार्यालय तोड़े जाने के बाद आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। कंगना की राज्यपाल से ये मुलाकात तब हो रही है, जब उनकी शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार से ठनी हुई है। दोनों आमने-सामने हैं, दोनों तरफ से जमकर बयानबाजी हो रही है। कंगना ने राज्यपाल के सामने बीएमसी द्वारा तोड़े गए उनके दफ्तर के मामले को उठाया।
मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि मैंने राज्यपाल से मुलाकात की। मेरे साथ जो भी अन्याय हुआ है, मैंने उस बारे में उन्हें बताया। मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा। मैं सौभाग्यशाली हूं किउन्होंने मुझे एक बेटी की तरह सुना।
#WATCH Mumbai: Actor #KanganaRanaut and her sister Rangoli meet Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan. pic.twitter.com/d2e4eq9DFA
— ANI (@ANI) September 13, 2020
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा मुंबई की तुलना ‘पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर’ से करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का समर्थन कर रही है। इस पर पलटवार करते हुए कंगना ने कहा कि वाह!! दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी ड्रग और माफिया रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले किसी व्यक्ति की रक्षा कर रही है। बीजेपी को इसके बजाए शिवसेना के गुंडों को मेरा चेहरा बर्बाद करने देना चाहिए। बलात्कार करने देना चाहिए या खुलेआम मुझे लिंच करने देना चाहिए। नहीं संजय जी? कैसे उनकी एक युवा महिला की रक्षा करने की हिम्मत हुई, जो माफिया के खिलाफ खड़ी है !!!’