MP: आचार संहिता के उल्‍लंघन पर कमल नाथ के स्‍टार कैंपेनर का दर्जा चुनाव आयोग ने किया रद

चुनाव आयोग ने आचार संहिता के उल्‍लंघन को लेकर राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं दिग्‍गज कांग्रेस नेता कमल नाथ पर सख्‍त कार्रवाई की है।

MP: आचार संहिता के उल्‍लंघन पर  कमल नाथ के स्‍टार कैंपेनर का दर्जा  चुनाव आयोग ने किया रद

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्‍लंघन को लेकर राज्‍य के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं दिग्‍गज कांग्रेस नेता कमल नाथ पर सख्‍त कार्रवाई की है। आयोग ने कमल नाथ  के स्‍टार कैंपेनर का दर्जा रद कर दिया है। वहीं आयोग ने कैलाश वियजवर्गीय को भी आचार संहिता के उल्‍लंघन पर चेतावनी दी है। वही निर्वाचन आयोग ने यह भी कहा है कि स्‍टार कैंपेनर का दर्जा रद किए जाने के बाद अब आगे वह जिस विधानसभा में प्रचार करेंगे उनके उस चुनावी अभियान का पूरा खर्च संबंधित उम्‍मीदवार के खाते में जाएगा। मध्‍य प्रदेश में जैसे जैसे उपचुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप से सियासी वार तीखा होता जा रहा है। मध्‍य प्रदेश ,में आये दिन कोई न कोई सियासी विवाद खड़ा हो जाता हैI दरअसल, कमलनाथ ने पिछले दिनों शिवराज कैबिनेट की मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था। इस पर कमलनाथ से जवाब मांगा गया था, पर उनके जवाब से निर्वाचन आयोग संतुष्ट नहीं है। 


आइटम वाले बयान पर चुनाव आयोग से मिले नोटिस के जवाब में कमलनाथ ने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने ट्वीट करके कमलनाथ का जवाब शेयर किया था। कमलनाथ ने लिखा था कि भाजपा हार के डर से मुद्दा बदलने की कोशिश कर रही है। कमलनाथ ने अपनी 40 साल के निष्कलंक लोक सेवा के इतिहास का भी जिक्र किया था।


कमलनाथ ने भाजपा प्रत्‍याशी इमरती देवी पर अमर्यादित बयान दिया था। इसे लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। वहीं महिला अयोग ने चुनाव आयोग से कमल नाथ पर उचि‍त कार्रवाई करने की अपील की थी। आयोग ने इस मामले में कमल नाथ को नोटिस जारी कर 48 घंटे के  भीतर जवाब मांगा था। बीते दिनों आयोग ने कहा था कि कमल नाथ ने भाजपा की महिला प्रत्याशी के खिलाफ अमर्यादित शब्द का इस्तेमाल कर आचार संहिता तोड़ी है।  इसके बाद ही यह एक्शन लिया गया।