कृषि कानून को लेकर कैलाश चौधरी का CM अशोक गहलोत पर हमला, कहा-किसानों को बरगलाने की राजनीति कर रही कांग्रेस

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर किसानों को बरगलाने और उनके नाम  पर राजनीति करने का आरोप लगाया

कृषि कानून को लेकर कैलाश चौधरी का CM अशोक गहलोत पर हमला, कहा-किसानों को बरगलाने की राजनीति कर रही कांग्रेस

राजस्थान में कृषि कानूनों पर रार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले दिनों गहलोत सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुला कर कृषि कानूनों को बाईपास कर दिया था. जिसके बाद अब केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी पर किसानों को बरगलाने और उनके नाम  पर राजनीति करने का आरोप लगाया. केंद्रीय मंत्री ने  एक बयान में कहा कि कांग्रेस किसानों के नाम पर राजनीति करने और भावनाएं भड़काने का काम कर रही है. 


कृषि क्षेत्र में बदलाव के मकसद से केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नए कानूनों को निष्प्रभावी करने के मकसद से राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही विधानसभा में पारित विधेयकों पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, नया कृषि सुधार कानून लाने के पीछे भी मोदी सरकार का उद्देश्य किसानों को उनकी उपज बेचने के असीमित विकल्प उपलब्ध कराना है। इससे किसान अपनी मनपसंद जगह और रेट पर किसी को भी अपनी फसल बेच सकता है, लेकिन गहलोत सरकार ने इसके खिलाफ बिल लाकर किसानों को इस लाभ से वंचित किया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और खेती-किसानी को लाभ का सौदा बनाने के मकसद से केंद्र सरकार प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान चला रही है।


कैलाश चौधरी ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपसी गुटबाजी में व्यस्त गहलोत सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में उनकी पूरी खरीद नहीं होने से किसान औने-पौने दाम पर अपनी फसल बेचने को मजबूर हैं.