KXIP vs KKR: पंजाब ने KKR को 8 विकेट से हराया, गेल ने खेली आतिशी पारी
गेल ने अपनी तूफानी पारो खेली, गेल ने 29 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाये
IPL 13 के 46 वे मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम पंजाब के गेंदबाजो के सामने झूझती हुई दिखयी दीI गेंदबाजों के शानदार पद्रर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने KKR को 149 रनों पर ही रोक लिया। KKR की तरफ से शुभम गिल ने अपनी शानदार पारी में 45 गेंदों पर 57 रन बनाये वही मॉर्गन ने 40 रनों की पारो खेलीI मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। शमी ने अपने 4 ओवर्स में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। जबकि रवि बिश्नोई के खाते में 2 विकेट आए। केकेआर के लिए अंतिम ओवर्स में लाॅकी फग्र्यूसन ने तेजी से 24 रन बनाए। यही कारण रहा कि KKR की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी। सुनील नरेन और कमलेश नागरकोटी 6-6 रन और पेट कमिंस बिना खाता खोले आउट हो गए। हालांकि कमिंस अगर रवि बिश्नोई की गेंद पर हुई अपील पर रिव्यू ले लेते तो बच जाते लेकिन KKR ने रिव्यू लिया नहीं और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया।
150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही,मंदीप सिंह ने अपनी शानदार पारी खेली,मंदीप 56 गेंदों में 66 रन बनाकर नॉट आउट रहे, दूसरी तरफ गेल ने अपनी तूफानी पारो खेली, गेल ने 29 गेंदों पर शानदार 51 रन बनाये और के एल राहुल ने 28 रनों की पारी खेली, I50 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 18.5 ओवर्स में ही 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हांसिल कर लिया। इस जीत के साथ ही पंजाब 12 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर 4th नंबर पर कायम है। जबकि KKR 5th नंबर पर है।