KR vs MI IPL2020: विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल और हार्दिक पंड्या के बीच देखने लायक होगा मुकाबला, KR vs MI संभावित प्लेइंग 11

मैच से पहले सबसे ज्यादा बातें की जा ही है टूर्नामेंट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार आंद्रे रसेल की।

KR vs MI  IPL2020: विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल  और हार्दिक पंड्या   के बीच  देखने लायक होगा मुकाबला, KR vs MI संभावित प्लेइंग 11

इंडियन प्रीमियर लीग के 5वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ होना है। मुंबई की टीम अपना पहला मुकाबला चेन्नई के खिलाफ हार चुकी है जबकि कोलकाता की टीम पहला ही मुकाबला खेलने उतरने वाली है। दोनों ही टीमों के पास स्टार खिलाड़ियों की कमी नहीं है। ऐसे में जाहिर है दिनेश कार्तिक और रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन चुनने में खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। 

 मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11


 मुंबई इंडियंस:रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी/ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर-नाइल/जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।


 कोलकाता नाइटराइडर्स संभावित प्लेइंग 11


कोलकाता नाइटराइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कुलदीप यादव, कमलेश नागरकोटी/संदीप वारियर, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा।

कोलकाता की टीम का प्लेइंग इलेवन काफी संतुलित नजर आता है। अगर बात करें ओपनिंग की तो सुनील नरेन के साथ युवा शुभमन गिल होंगे। मिडिल आर्डर में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल मोर्चा संभालेंगे। ये तीनों ही बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में माहिर हैं। मुंबई की टीम में चेन्नई के खिलाफ उतरी टीम में बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आती है बस इशान किशन को चोटिल सौरव तिवारी की जगह लाया जा सकता है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी होगी तो बल्लेबाजी में कप्तान रोहित के साथ क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या होंगे। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर नाथन कूल्टर नाइल जरूर आखिरी एकादश में शामिल किए जा सकते हैं। वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मैच के लिए फिट और उपलब्ध नहीं थे