KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजो ने KKR के सामने टेके घुटने, RR को 37 रनों से करना पड़ा हार का सामना
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजो के सामने नही टिक पाए. राजस्थान की तास के पत्तो की तरह बिखरती चली गयी.
IPL 2020 का 12वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और Rajasthan Royals (RR) के बीच दुबई में खेला गया । बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने 174 रनों का स्कोर राजस्थान रॉयल्स के सामने खड़ा किया । KKR ने अपनी पारी की सधी हुई शुरुआत की। दोनों ओपनर शुभमन गिल और सुनील नरेन ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। पावरप्ले में कोलकाता ने एक विकेट पर 42 रन बनाए। Jofra Archer की घातक गेंदबाजी के बल पर राजस्थान ने KKR को 20 ओवर में 174 रनों के स्कोर पर रोक लिया। KKR की तरफ से शुभमन गिल (47) और इयोन मोर्गन (34) के अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और नीतीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। आर्चर ने 4 ओवर्स में महज 18 रन देकर केकेआर के 2 विकेट हांसिल किए।
KKR ने आखिरी 5 ओवरों में 54 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और 23 बॉल पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। अपनी पारी में मोर्गन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। कमलेश नागरकोटी भी 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज कोलकाता के गेंदबाजो के सामने नही टिक पाए. राजस्थान की टीम तास के पत्तो की तरह बिखरती चली गयी.राजस्थान टीम के 8 बल्लेबाज जो दहाई का अंक भी नही छु पाए. कोलकाता ने अपनी सदी हुई गेंदबाजी की बदोलत राजस्थान को 137 रनों के स्कोर पर ही आल आउट कर दिया . राजस्थान की और से Tom Curran ने ही 54 रनों की पारी खेली.
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. स्टीव स्मिथ और संजू सेमसन पर सबकी नजरे टिकी हुई थी लेकिन वो सस्ते में ही आउट हो गए यहां तक भी राजस्थान को जीत की उम्मीद थी। लेकिन राॅबिन उथप्पा के 2 रन पर नागरकोटी के हाथों आउट होने के बाद Rajasthan Royals की हार सिर्फ औपचारिकता ही रह गई थी। पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया भी सिर्फ 14 रन ही बना सके।जिससे राजस्थान के टीम के फेंस निराशा हाथ लगी. राजस्थान की पारी का एकमात्र आकर्षण आखिरी ओवर्स में खेली गई Tom करन की धुंआधार 54 रनों की पारी रही। करन ने 35 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए।