KKR vs DC IPL 2020: Delhi ने कोलकाता को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराया, श्रेयस ने खेली तूफानी पारी
IPL 13 के 16वे मैच में रोमांचक मुकाबले देखने को मिला, दोनों ही टीमो ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन delhi ने रोमांचक मैच में KKR को 18 रनों से हरा दिया
IPL 13 के 16वे मैच में रोमांचक मुकाबले देखने को मिला, दोनों ही टीमो ने आतिशी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन delhi ने रोमांचक मैच में KKR को 18 रनों से हरा दिया I बल्लेबाजी करने उतरी delhi की टीम ने आज शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 228 रनों का विशाल स्कोर KKR के सामने खड़ा कियाI बल्लेबाजी करने आये पृथ्वी शॉ ने 41 बॉल में 66 रन 4 चोक्के और 4 छक्के लगाकर बनाये,वही श्रेयस अययर ने अपनी तूफानी पारी खेली और 38 गेंदों में 88 रन 7 चोके और 6 छक्के की मदद से बनाये I delhi पॉइंट टेबल में टॉप पर है।
कोल्कता ने भी delhi को आसान जीत नही दी, उसने भी बराबर की टक्कर झेली लेकिन शुरुआत अच्छी नही होने की वजह से हार का सामना करना पड़ाI दिल्ली के 229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता एक समय बड़ी हार की ओर अग्रसर थी। लेकिन सातवें विकेट के लिए ईओन माॅर्गन और राहुल त्रिपाठी के बीच 30 गेंदों पर हुई 78 रनों की धुंआधार पारी के बूते KKR जीत के करीब पहुंच गई थी। लेकिन दिल्ली के गेंदबाजों ने कोलकाता को लक्ष्य से 18 रन दूर ही रोक दिया।
delhi ने शुरुआत से मैच में तेज गति से रन बनाने का सिलसिला शुरू किया। और उसे अंत तक जरी रखा लेकिन KKR की टीम असा नही कर पायी उसने अपना पहला विकेट जल्दी ही खो दिया, जिससे उसकी पारी की रन गति अच्छे से नही चल पायी I 122 रन पर 6 विकेट खोने के बाद क्रीज पर ईयोन माॅर्गन और राहुल त्रिपाठी थे। यहीं से दोनों ने दिल्ली के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू की। दोनों ने मिलकर 30 गेंदों पर 78 रन ठोक कर KKR को फिर मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया। लेकिन माॅर्गन 18 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हो गए। माॅर्गन का विकेट टर्निंग प्वाइंट रहा। माॅर्गन ने अपनी इस आतिशी पारी में 5 गगनचुंबी छक्के मारे। थोड़ी देर बाद राहुल त्रिपाठी भी 16 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। और कोलकाता की पूरी टीम 210 रनों पर ही रूक गई।