SRH vs KKR: सुपर ओवर में KKR ने SRH को हराया, फर्ग्यूसन की घातक गेंदबाजी के सामने हैदराबाद ढेर
कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया
IPL 13 के 35वे मैच में SRH ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लियाI KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा कियाI हैदराबाद को 164 रनों का लक्ष्य दिया गया थाI KKR के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। 15वें ओवर में कोलकाता का स्कोर 105 रन था। यहीं पर टीम का चौथा विकेट आंद्रे रसैल के रूप में गिरा। इस समय तक कोलकाता की रन रेट काफी धीमी थी। KKR के कप्तान ईयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक ने यहीं से टीम को सहारा भी दिया और रन रेट को भी सुधारा। दोनों के बीच आखिरी 5 ओवर्स में 58 रनों की साझेदारी हुई। KKR के शुभमन गिल और नीतीश राणा को अच्छी शुरुआत मिली। दोनों इस शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके। गिल ने 37 बॉल पर 36 रन बनाए। उन्हें राशिद खान ने आउट किया। इसके बाद राणा भी 29 रन के निजी स्कोर पर विजय शंकर की बॉल पर आउट हुए। KKR ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 163 रनों का स्कोर खड़ा कियाI
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम 20 ओवर में 163 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया, सुपर ओवर में पहले खेलने उतरी हैदराबाद की टीम को लोकी फग्यूर्सन ने सिर्फ 3 गेंदों में 2 रनों पर समेट दिया। जवाब में केकेआर ने 4 गेंदों में इस लक्ष्य को हांसिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
हैदराबाद- सुपर ओवर
0.1 – पहली ही गेंद पर फर्ग्यूसन ने कप्तान डेविड वार्नर को बोल्ड कर दिया- 0 रन
0.2 – अब्दुल समद ने जोरदार शाट लगाने की कोशिश की लेकिन लगा नहीं पाए- 2 रन
0.3 – तीसरी गेंद स्लो थी, अब्दुल समद बोल्ड हुए- हैदराबाद की पारी समाप्त।
KKR के लिए लोकी फर्ग्यूसन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट लिए। 19वें ओवर तक मैच KKR की पकड़ में था लेकिन आखिरी ओवर में वार्नर ने लगातार 3 चोक्के मारे। आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे लेकिन वार्नर एक ही बना पाए और मैच सुपर ओवर में चला गया।
KKR- सुपर ओवर
0.1 – राशिद खान की पहली गेंद पर मोर्गन ने स्वीप शाॅट मारने की कोशिश की- 0 रन
0.2 – दूसरी गेंद पर मोर्गन ने तेज शाॅट मारा- 1 रन
0.3 – जबर्दस्त स्विंग गेंदबाजी, रन नहीं ले पाए दिनेश कार्तिक- 0 रन
0.4 – अगली गेंद गुगली, दिनेश कार्तिक को मिले रन- 2 रन, केकेआर ने जीता मैच।