DC vs KKR: KKR ने delhi को 59 रनों से हराया, वरुण चक्रवर्ती ने झटके 5 विकेट
नीतीश राणा ने आईपीएल में अपनी 10वीं फिफ्टी लगाते हुए 81 रन बनाए। सुनील नरेन ने भी लीग में अपनी चौथी फिफ्टी लगाते हुए 64 रन की पारी खेली।
IPL 13 के 42वे मैच में delhi ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, बल्लेबाजी करने उतरी KKR ने दिल्ली को 195 रन का टारगेट दिया। इयोन मॉर्गन 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, एनरिच नोर्तजे, कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले। 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद नीतीश राणा और सुनील नरेन ने KKR की पारी को संभाला। दोनों संभलकर खेलते हुए खराब बॉल पर चौके-छक्के लगाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 115 रन की पार्टनरशिप हुई। वही दूसरी और KKR की टीम ने आज शानदार गेंदबाजी कीI
195 रनों के लक्ष्यं का पीछा करने उतरी delhi टीम की शुरुआत अच्छी नही रही,अजिंक्य रहाणे इनिंग्स की पहली बॉल पर आउट हुए। उन्हें 0 के निजी स्कोर पर पैट कमिंस ने आउट किया। इसके बाद शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर कमिंस का दूसरा शिकार बने। 195 रनों के जबाब मे delhi की टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर महज 135 रन ही बना सकी। KKR के सामने delhi के बल्लेबाज असहाय नजर आयेI चक्रवर्ती ने दिल्ली के 5 बल्लेबाजों को आउट किया, इसी प्रदर्शन के बूते KKR ने दिल्ली को 59 रनों से हरा दिया। वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान श्रेयस अययर को 47 रनों पर आउट किया। इसके अलावा चक्रवर्ती ने रिषभ पंत, शेमराॅन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस और अक्षर पटेल को पवेलियन लौटाया। वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर्स में महज 20 रन देकर 5 विकेट हांसिल किए। यह आईपीएल-13 में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। चक्रवर्ती के अलावा पेट कमिंस ने भी 3 विकेट झटके।