KKR vs KXIP: KKR ने पंजाब को 2 रनों से हराया, अंतिम 2 ओवर में पलटा मैच

आखिरी 2 ओवर ने मैच का रुख ही पलट दिया, और पंजाब के हाथ हार लगीI

KKR vs KXIP: KKR ने पंजाब को 2 रनों से हराया, अंतिम 2 ओवर में पलटा  मैच

IPL 13 के 24वे मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने 20 ओवर में पंजाब के सामने 164 रनों का स्कोर खड़ा कियाI KKR की आज शुरुआत अच्छी नही रही ,पिछले मैच के हीरो राहुल त्रिपाठी इस मैच में सिर्फ 4 रन ही बना सके। उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद नीतीश राणा 2 रन बनाकर रन आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 29 बॉल पर 58 रन बनाए। शुभमन गिल ने 47 बॉल पर 57 रन की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप कर टीम को 160 रन के पार पहुंचाया। पंजाब के मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने 1-1 विकेट लिया। केकेआर के 3 बल्लेबाज रन आउट हुए।


165 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 162 रन ही बना सकी। पंजाब की टीम एक समय आरामदायक जीत की ओर बढ़ रही थी। लेकिन KKR के गेंदबाजों ने सामान्य से लक्ष्य को भी पंजाब के लिए मुश्किल बना दिया, आखिरी 2 ओवर ने मैच का रुख ही पलट दिया, और पंजाब के हाथ हार लगीI पंजाब के लिए कप्तान के एल राहुल ने 74, मयंक अग्रवाल ने 56 और निकोलस पूरन ने 16 रनों की पारी खेली।


KKR के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और सुनील नरेन ने आखिरी दो ओवर्स में बाजी पलट कर रख दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाब के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। जिसमें कप्तान के एल राहुल और मयंक अग्रवाल दोनों शामिल रहे। जबकि सुनील नरेन ने भी दो विकेट हांसिल किए।