KKR ने चेन्नई को 10 रनों से हराया ,KKR के सामने चेन्नई के किंग्स का निकला दम

ओपनर राहुल त्रिपाठी के शानदार 81 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा।

KKR ने  चेन्नई को 10 रनों से हराया ,KKR के सामने चेन्नई के किंग्स का निकला दम

IPL 13 के 21वे  मैच में KKR ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, धीमी पिच पर खेलने उतरे ओपनर राहुल त्रिपाठी के शानदार 81 रनों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 168 रनों का लक्ष्य रखा। एक समय कोलकाता बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर था लेकिन मध्यमक्रम के किसी भी बल्लेबाज ने त्रिपाठी का सहयोग नहीं किया। KKR की बल्लेबाजी कितनी खराब रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पारी के आखिरी 5 ओवर्स में कोलकाता ने सिर्फ 39 रन बनाए और 6 विकेट आउट हो गए। धीमी पिच पर पर गेंदबाजो का शानदार प्रदर्शन रह्य  वहीं Chennai की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने केकेआर के तीन खिलाड़ियों को आउट किया । शार्दुल ठाकुर और करन शर्मा ने KKR के 2-2 बल्लेबाजों को आउट किया।

KKR के लिए सुनील नरेन की जगह राहुल त्रिपाठी ने शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत की। दोनों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दिलाई और 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शार्दुल ठाकुर ने शुभमन गिल (11) को धोनी के हाथों कैच कराकर Chennai को पहली सफलता दिलाई।

जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य लेकर उतरी Chennai की टीम 20 ओवर्स में महज 157 रन ही बना सकी।पिछले मैच में धुंआधार पारी खेलने वाले शेन वाटसन आज केकेआर के खिलाफ भी उसी रंग में दिखाई दिए। वाटसन ने केकेआर के खिलाफ 40 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। , एक समय शेन वाटसन और फिर कप्तान धोनी के क्रीज पर रहने के दौरान Chennai की जीत आसान दिखाई दे रही थी। लेकिन पहले वाटसन और फिर दो लगातार ओवर्स में धोनी और सैम करन का विकेट गिरने से चेन्नई दबाव में आ गई और फिर उससे उबर ही नहीं पाई।  आख़िरकार चेन्नई के किंग्स ने KKR के सामने घुटने टेक दिए और 10 रनों से हार का सामना करना पड़ा I