Bengal Chunav 2021 से ठीक पहले ममता सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात

ममता बनर्जी की सरकार विधानसभा चुानव से पहले कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था कर रही है। इसके लिये न्यूटाउन के एक्शन एरिया एक, दो और तीन में कुल 400 प्लॉट आवंटित किये गये हैं.

Bengal Chunav 2021 से ठीक पहले ममता सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात

 पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार विधानसभा चुानव से पहले कर्मचारियों के लिए आवास की व्यवस्था कर रही है। इसके लिये न्यूटाउन के एक्शन एरिया एक, दो और तीन में कुल 400 प्लॉट आवंटित किये गये हैं. आवेदकों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है. ये घर ‘नो प्रॉफिट नो लॉस’ के आधार पर बनाये जायेंगे. हालांकि इस योजना को पाने के लिए सहकारी टीम बनानी होगी.

मिली जानकारी के अनुसार ये तीन श्रेणिया एचआजी, एमआईजी-1 और एमआईजी-2 है। एचआईजी श्रेणई के आवास के लिए 19,87, 196 रुपए प्रति कट्टा की दर से लगभग 5.98 कट्टा जमीन आवंटित की गई है। 16,55, 997 रुएए प्रति कट्ठा के दाम पर एमआईजी-1 और एमआईजी-2 श्रेणी के लिए क्रमश 4.03 कट्टा और 5.01 कट्ठा जमीन आवंटित की गई है।

राज्य सरकार के कर्मचारी अपनी श्रेणी के अनुसार सहकारी समितियां बनाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक सहकारी समिति में कम से कम 8 सदस्य होने चाहिये. कर्मचारियों को यह जमीन लॉटरी के आधार पर वितरित की जायेगी. इन फ्लैटों के बारे में अटकलों को रोकने के लिए सरकार की शर्त है कि इन आवासों को 15 साल से पहले नहीं बेचा जा सकता है। 15 साल की अवधि के बाद भी इसने बेचने की स्थिति में सरकारी कर्मचारियों को ही बेचना होगा। इस बार राज्य सरकार ने डीए के साथ एक बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत दो लाख रुपये वेतन पाने वाले कर्मचारियों को भी अब से डीए मिलेगा। यह नियम जनवरी से प्रभावी हो गया है।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी को एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों ने कहा है कि प्रधानमंत्री 22 फरवरी को बंगाल आ रहे हैं. एक महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह तीसरा बंगाल दौरा होगा.