टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Joe Root के लिए खास, जो रूट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला Joe Root के लिए खास, जो रूट ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

भारत के खिलाफ सीरीज (India vs England) के पहले मैच के जरिये अपना 100वां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को एक विशेष कैप उनके साथी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने दी. चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गई. उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी. 

भारत के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वो इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए। ये कारनामा करने वाले वो 15वें इंग्लिश खिलाड़ी बने। इसके अलावा वर्ल्ड क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले वो 68वें प्लेयर हैं।

दिलचस्प बात ये है कि जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का आगाज भारत के खिलाफ भारत में ही किया था। 2012-13 में इंडिया टूर पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम का वो हिस्सा थे और उस दौरान उन्होंने अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। रूट ने नागपुर में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। पॉल कॉलिंगवुड ने उस वक्त उन्हें टेस्ट कैप दी थी। उसी टेस्ट मैच में भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने भी अपना डेब्यू किया था।
जो रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाए हैं. अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक विशेष कैप प्रदान की. 100वां टेस्ट खेलने वाले जो रूट ऐसे क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने अपना पहला और 100वां टेस्ट एक ही विदेशी सरजमीं पर खेला है.
 शतक से कुछ समय दूर

Joe Root ने कहा, “शतक ने मुझे बल्ले से कुछ समय के लिए दूर रखा है। इसलिए मुझे सौ टेस्ट खेलने की पूर्व संध्या पर गर्व है। उस क्लब से जुड़ना बहुत अच्छा लगता है। कुछ शानदार खिलाड़ी हैं – जिन लोगों को मैंने कई वर्षों से देखा है।”

स्टीवर्ट को पीछे छोड़ने का मौका

इंग्लैंड के कप्तान ने अब तक 99 टेस्ट मैचों में कुल 8249 रन बनाए है। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनसे पहले एलिस्टर कुक (12,472), ग्राहम गूच (8,900) और एलेक जेम्स स्टीवर्ट (8,463) हैं। यह अच्छा अवसर पर जब Joe Root, स्टीवर्ट को पीछे छोड़कर तीसरे नम्बर पर आ सकते हैं।