Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना वैक्सीन पहला इंजेक्शन, कहा- पूरी तरह से सुरक्षित है वैक्सीन-चिंता की कोई बात नहीं

बाइडन को टीका लगाने का लाइव प्रसारण भी किया गया. उन्हें अभी वैक्सीन की पहली डोज दी गई है.

Joe Biden ने लाइव टीवी पर लगवाया कोरोना वैक्सीन पहला इंजेक्शन, कहा- पूरी तरह से सुरक्षित है वैक्सीन-चिंता की कोई बात नहीं

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कोरोना वायरस वैक्सीन का टीका लगवाया.  बाइडन को टीका लगाने का लाइव प्रसारण भी किया गया. उन्हें अभी वैक्सीन की पहली डोज दी गई है. बाइडन ने कहा कि, ‘ हम जनता को यह बताना चाहते हैं कि चिंता की कोई बात नहीं है और वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।’ ऐसा कर बाइडन उन नेताओं में शुमार हो गए हैं जिन्होंने हाल में कोरोना वैक्सीन लगवाया। बाइडन (Joe Biden) से पहले उप राष्ट्रपति माइक पेंस और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की स्पीकर नैन्सी पेलोसी भी कोरोना वैक्सीन की एक-एक डोज ले चुके हैं। उन्होंने अमेरिकी जनता से अपील की कि वह बिना किसी डर के कोरोना वैक्सीन लगवाएं।


डेलावेयर के नेवार्क में कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद बाइडन ने लाइव टीवी पर कहा कि “मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध होने पर उन्हें इसके लिए तैयार होना चाहिए. इसके बारे में आपको चिंतित होने की ज़रूरत नहीं है.”उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम लांच करने के लिए ट्रंप प्रशासन “को श्रेय दिया जाना चाहिए.”


बाइडन (Joe Biden) ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि, ‘ कोरोना महामारी से बचाने के लिए वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने काफी प्रयास किया है, उसे हम कभी नहीं भूल सकते हैं। हम सभी के शुक्रगुजार हैं’। वहीं वैक्सीनेशन के लाइव प्रसारण को लेकर उन्होंने लिखा कि अमेरिका के लोगों में वैक्सीन के प्रति विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से ऐसा किया गया था।