Jodhpur: कैदी के शरीर से बरामद हुए चार मोबाइल
एक कैदी अपने शरीर में मोबाइल छुपाता है और जेल में दाखिल हो जाता है लेकिन किसी को खबर नहीं होती
जेलों में अकसर नशीले पदार्थ और अवैध हथियार मिलने के मामले सामने आते रहे हैं। अकसर सवाल ये भी उठता है कि आखिर उन अवैध वस्तुओं की अंदर तक पहुंच आखिर कैसी होती है जांच भी होती है और खुलासे भी लेकिन इस बार प्रदेश के जोधपुर जेल से एक कैदी का जो वाकया सामने आया है वो वाकई हैरान करता है।
एक कैदी अपने शरीर में मोबाइल छुपाता है और जेल में दाखिल हो जाता है लेकिन किसी को खबर नहीं होती और हैरानी की बात तो ये कि कैदी के जिस्म में मोबाइल कोई एक या फिर दो ही नहीं बल्कि पूरे चार मोबाइल मिले हैं और इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब डॉक्टर ने कैदी का एक्स-रे किया।
कैदी को तेज दर्द होने पर जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तो उसने सच उगल दिया और बताया कि उसने गुप्तांग में मोबाइल छुपा रखे थे. कैदी ने पकड़े जाने के डर से मोबाइल गुप्तांग में छुपाए थे और वो ही मोबाइल उसके दर्द का कारण बन गए।
कैदी को ऑपरेशन के लिए एमडीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जिसके बाद कैदी के पास से 1 या 2 नहीं बल्कि 4 मोबाइल निकले. कैदी देवाराम पिछले डेढ़ साल से सेंट्रल जेल में है। नाबालिग के साथ कुकर्म के मामले में वह पोक्सो एक्ट के तहत 10 साल की सज़ा काट रहा है।