ड्रग वाले बयान को लेकर जया बच्चन ने रवि किशन पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

जया बच्चन ने बिना रविकिशन का नाम लिए कहा है कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है

ड्रग वाले बयान को लेकर जया बच्चन ने रवि किशन पर साधा निशाना, दिया बड़ा बयान

बॉलीवुड में ड्रग्स मामले को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने भोजपुरी अभिनेता व  गोरखपुर सांसद रवि किशन पर लोकसभा सत्र में निशाना साधा है। जया बच्चन ने बिना रविकिशन का नाम लिए कहा है कि बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। इसे बदनाम करने में वही लोग शामिल हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। 

उन्होंने रवि किशन के सोमवार को दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा है, 'लोग बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश में लगे हैं। कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है। कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. यह गलत बात है.'  

जानकारी हो कि रवि किशन ने लोकसभा में सोमवार को देश और बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग के मामले पर चिंता जताई थी। साथ ही सरकार तस्करी और इसका इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही। उन्होंने एनसीबी के काम की तारीफ की है।

रवि किशन ने लोकसभा में कहा था, 'भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग की लत काफी ज्यादा है। कई लोगों को पकड़ लिया गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रही है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं वह इस पर सख्त कार्रवाई करें, दोषियों को जल्द से जल्द पकड़े और उन्हें सजा दे जिससे की पड़ोसी देशों की साजिश का अंत हो सके।'