Jasprit Bumrah बने टीम इंडिया से सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर, विराट कोहली और रोहित शर्मा रह गए पीछे
2020 मे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI से भुगतान प्राप्त करने के मामले में Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
भारतीय क्रिकेट में जब भी स्टारडम या कमाई की बात आती है तो बल्लेबाजों का नाम ही आगे रहता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा देश के सबसे महंगे क्रिकेटरों में शामिल हैं. एमएस धोनी संन्यास के बाद भी ज्यादातर क्रिकेटरों से ज्यादा कमाई करते हैं. साल 2020, जो हर बात में लोगों को चौंकाता रहा है, वह क्रिकेटरों की कमाई में भी नया आंकड़ा लेकर आया है. 2020 मे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI से भुगतान प्राप्त करने के मामले में Jasprit Bumrah ने टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। इस साल बुमराह को BCCI से 1.38 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इस मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा उनसे पीछे हैं।
वर्ष की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले बुमराह ने इस साल 1.38 करोड़ रुपये की कमाई की है और उन्होंने विराट और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। सुनने में अजीब भले ही लगे, लेकिन हुआ ऐसा ही है। दरअसल, Jasprit Bumrah ने इस साल टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट(बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच को मिलाकर), नौ वनडे और 8 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। कोहली साल 2020 को सबसे ज्यादा पैसे पाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहकर समाप्त कर सकते थे, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज छोड़कर भारत लौट आए हैं। ऐसे में वे दूसरे स्थान पर रहेंगे। जसप्रीत बुमराह को बीसीसीआइ की ओर से ए प्लस अनुबंध मिला है, जिसमें तीन खिलाड़ी हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड हर टेस्ट मैच के लिए एक भारतीय खिलाड़ी को 15 लाख रुपए का भुगतान करता है। जबकि एक वनडे मैच के लिए उन्हें 6 लाख रुपए की राशि दी जाती है। जबकि टी20 के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को 3 लाख रुपए दिए जाते हैं। इस तरह 2020 में Jasprit Bumrah ने BCCI (वार्षिक अनुबंध शुल्क को छोड़कर) से 1.38 करोड़ रुपये कमाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं।
कोहली के मैच कम तो कमाई कम
साल 2020 में कप्तान Virat Kohli ने 3 टेस्ट, नौ वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। ऐसे में उनको बीसीसीआई से 1.29 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे। अगर मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी कोहली खेलते तो वह शीर्ष स्थान पर रहते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ