जसप्रीत बुमराह और रबाडा Purple Cap की रेस में, ऑरेंज कैप राहुल के पास

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम की नजरें पहले बार खिताब जीतने पर होगी। उधर पर्पल कैप की रेस भी अब दिलचप्स दौर में पहुंच गई है.

जसप्रीत बुमराह और रबाडा Purple Cap की रेस में, ऑरेंज कैप राहुल के पास

IPL-13 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी (29/4) की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को अबू धाबी में सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में 17 रनों से हराकर आईपीएल 2020 के फाइनल में प्रवेश किया। ऐसे में श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम की नजरें पहले बार खिताब जीतने पर होगी। उधर पर्पल कैप की रेस भी अब दिलचप्स दौर में पहुंच गई है. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा ने मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीन लीन ली. खास बात ये है कि आईपीएल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टॉप तीन गेंदबा़ज़ फ़ाइनल खेलेंगे.


दूसरी तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम लगातार दूसरे साल खिताब अपने नाम करना चाहेगी। मुंबई की टीम चार बार इस खिताब को जीती है। खिताब के साथ-साथ खिलाड़ियों की नजर पर्पल कैप और ऑरेंज कैप पर भी होगी।


IPL-13 के सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने में मामले में दिल्ली के तेज गेदबाज कैगिसो रबादा और मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह में जोरदार टक्कर चल रही है। रविवार को दिल्ली और हैदराबाद के बीच मैच से पहले पर्पल कैप पर बुमराह का कब्जा था, दूसरे क्वालीफायर से पहले Kagiso Rabada के नाम 25 विकेट थे और वे जसप्रीत बुमराह से पीछे चल रहे थे। रबाडा ने इस मैच में धमाकेदार गेंदबाजी की। कगिसो रबाडा ने सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (2) को बोल्ड किया। उन्होंने इसके बाद प्रियम गर्ग (17) की गिल्लियां बिखेरते हुए जसप्रीत बुमराह के 27 विकेटों की बराबरी की। रबाडा ने अपने दूसरे स्पेल में राशिद खान (11) को अक्षर पटेल के हाथों झिलवाते हुए बुमराह को पीछे छोड़ा। उन्होंने इसके बाद श्रीवत्स गोस्वामी को मार्कस स्टोइनिस के हाथों झिलवाते हुए अपने विकेटों की संख्या को 29 तक पहुंचाया।


बल्लेबाजी की बात करें तो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे दिल्ली के ओपनर शिखर धवन की नजरें IPL-13 की ऑरेंज कैप पर होगी। फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 14 मैचों में 670 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर शिखर धवन हैं। उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट में 603 रन बनाए हैं। IPL-13 में दिल्ली की तरफ से शिखर धवन ने हैदराबाद के खिलाफ 78 रनों की पारी खेली। मुंबई के खिलाफ भी अगर वह अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और 78 बनाने में सफल रहे तो वह ऑरेंज कैप अपने नाम कर लेंगे।