जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को एक बार फिर से नाकाम कर दिया

जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों से मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर  में पाकिस्तान  अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है. उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जनपद के माछिल सेक्टर में एलओसी (LOC) के पास चल रही मुठभेड़ में सेना के एक अफसर समेत तीन जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों में बीएसएफ का एक जवान भी शामिल है. ये जवान इलाके में छिपे हुए आतंकियों के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे थे। ऐसे में पूरे कश्मीर में तहलका मच गया है। लोगों को चौकन्ना रहने के लिए कहा जा रहा है। साथ ही आस-पास के इलाकों में रह रहे लोगों से आतंकियों या किसी भी संदिग्ध को देखते ही जानकारी देने को कहा गया है।


मिली जानकारी के बाद सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसमें एकदम से मुठभेड़ शुरू हो गई। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को एक बार फिर से नाकाम कर दिया। भारतीय सुरक्षाबलों ने जारी मुठभेड़ में एक खूंखार आतंकी को मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल से उसके पास एक एके-47 और दो बैग बरामद किए गए था। लेकिन सेना द्वारा सर्च ऑपरेशन जारी था।


असल में शनिवार की रात में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ का प्रयास हुआ था. जैसे ही भारतीय सेना को घुसपैठ की सूचना मिली तो उसने आतंकियों के खिलाफ ऑफरेशन शुरू कर दिया. इस ऑपरेशन में तीन घुसपैठिए ढेर हो गए हैं. हालांकि, सेना ने सर्च आपरेशन में दो आतंकियों को शव बरामद कर लिया है.