जेम्स एंडरसन बने टेस्ट में 600 विकेट पूरे करने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज
एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) एंडरसन से आगे हैं। यह तीनों स्पिनर्स हैं।
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के उस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जो 25 अगस्त से पहले किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बस ख्वाब होता था। ‘स्विंग मास्टर’ जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 600वां विकेट हासिल कर लिया है।
वे दुनिया के ऐसे पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। ओवरऑल वे चौथे नंबर पर हैं। आपको बता दें कि मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में पहले तीन नंबर पर हैं।
दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के आखिरी दिन मंगलवार को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 600 वां शिकार पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली को बनाया।
एंडरसन से पहले सिर्फ तीन गेंदबाज यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं और ये तीनों स्पिनर हैं। जेम्स एंडरसन ने 156वें टेस्ट मैच की 291वीं पारी में 600 विकेट लेने का कारनामा किया। हालांकि, इंग्लैंड के लिए यह मैच इतना यादगार नहीं कहा जाएगा क्योंकि पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते इसे ड्रॉ करा लिया।
बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी ट्वीट कर एंडरसन को इस उपलब्धि पर बधाई दी।उन्होंने लिखा कि किसी गेंदबाज के लिए 156 टेस्ट खेलना अकल्पनीय है। आपकी कामयाबी हर युवा तेज गेंदबाज को विश्वास दिलाएगी कि इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
600 विकेट लेने बाले 4 गेंदबाज-
एंडरसन 600 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज और ओवरऑल चौथे बॉलर हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलियाई शेन वॉर्न (708) और भारत के अनिल कुंबले (619) एंडरसन से आगे हैं। यह तीनों स्पिनर्स हैं।