फोन छीनकर भाग रहा लुटेरों से लड़ती रही 15 साल की लड़की, बहादुरी के लिए मिलेगा 51 हजार का इनाम

15 साल की लड़की ने जो कारनामा किया वो वाकई तारीफ लायक है

फोन छीनकर भाग रहा लुटेरों से लड़ती रही 15 साल की लड़की, बहादुरी के लिए मिलेगा 51 हजार का इनाम

पंजाब के जालंधर जिले में 15 साल की कुसुम की चर्चा चारों तरफ हो रही है। 15 साल की लड़की ने जो कारनामा किया वो वाकई तारीफ लायक है। दरअसल, दीन दयाल उपाध्याय नगर में बाइक सवार दो लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन छीना तो 15 साल की कुसुम ने बहादुरी दिखाते हुए बाइक पर पीछे बैठे झपटमार को जमीन पर खींच लिया। इस बीच लुटेरे ने मौका पाकर दरांत से उसके हाथ पर वार कर दिया। बावजूद इसके उसने उसे छोड़ा नहीं और आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे दबोच लिया। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।


15 साल की कुसुम जालंधर जिले के फतेहपुरी इलाके में रहती है और दीनदयाल उपाध्याय नगर में ट्यूशन पढ़ने आई थी। कुसुम ने बताया कि वह आठवीं में पढ़ती है और ट्यूशन पढ़कर घर की तरफ जा रही थी। तभी बाइक सवार लुटेरों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। जैसे ही उसने बैग से मोबाइल फोन निकालकर अपने पिता का नंबर डायल किया, पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरों ने फोन छीन लिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ देख जा सकता है कि कुसुम ने झपटमारों का काफी दूर तक पीछा किया और एक लुटेरे को बाइक से नीचे खींच लिया।

आरोपी ने तेज धारदार हथियार से किया हमला

इस बीच बाइक सवारों ने वहां से भागने की कोशिश भी की और कुसुम की कलाई पर तेज धारदार हथियार से हमला भी किया। लेकिन उसने हाथ से घायल होने के बाद भी झपटमार को नहीं छोड़ा। इस बीच लोगों ने लड़की के चिल्लाने की अवाज सुनकर युवक को धर दबोचा। उन्होंने तुरंत उस लुटेरे को पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर कुसुम को जोशी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कुसुम ने बताया कि बाइक पर बैठा दूसरा लुटेरा लगातार कह रहा था कि इसके सिर पर दातर मार दो।

51 हजार का मिला नकद इनाम

इनाम मोबाइल फोन लूटने की कोशिश कर रहे झपटमार को पकड़ने वाली जालंधर की बहादुर बिटिया कुसुम को डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी 51 हजार रुपए का नकद इनाम देंगे। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कुसुम का शुभंकर (मसकट) बनाया जाएगा। जिससे दूसरी लड़कियों को भी बहादुरी की प्रेरणा मिल सके।