Jack Ma: चीन में अचानक सामने आए Alibaba के फाउंडर Jack Ma , वीडियो में कही ये बात
चीन में अफवाहों का बाजार गरम है कि जैक मा की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण चीन सरकार अपने हाथ मे ले सकती है।
अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) को लेकर पिछले कई महीनों से तरह तरह की अटकलें लगने के बाद दुनिया के सामने आ गए है। बुधवार को जैक मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के 100 शिक्षकों के साथ बातचीत की। जैक मा ने शिक्षकों से कहा, 'जब कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा तो हम फिर मिलेंगे।'
जैक मा के परिचय में अलीबाबा का जिक्र नहीं किया गया जिसकी स्थापना खुद उन्होंने की है। चीन में अफवाहों का बाजार गरम है कि जैक मा की कंपनी अलीबाबा का नियंत्रण चीन सरकार अपने हाथ मे ले सकती है। आपको बता दें कि जैक मा अक्टूबर के अंत में जैक शंघाई में एक भाषण दिया था जिसमें उन्होंने चीक के बैंकिंग नियामकों एवं उनकी नीतियों की मुखर रूप से आलोचना की। बताया जाता है कि इसके बाद नामी गिरानी उद्यमी चीन की कम्यूनिस्ट सरकार के निशाने में आ गए। इसके बाद चीन की सरकार ने अलीबाबा की वित्तीय कंपनी एंट ग्रुप की 37 अरब डॉलर के आईपीओ पर रोक लगा दी। जैक मा के सामने आने और वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अध्यापकों से मिलने की पहली रिपोर्ट तिआनमू न्यूज ने दी।
#JUSTIN: #JackMa not disappear, here we go: Ma just had a video conference with 100 village teachers on Wednesday morning, saying: after #COVID19, we'll meet each other again https://t.co/cBm1ryZJQr
— Qingqing_Chen (@qingqingparis) January 20, 2021
पहले यहां तक आशंका जाहिर की गई थी कि चीन सरकार की आलोचना करने वाले अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की गिरफ्तारी या नजरबंदी हो गई है . वह करीब दो महीने से वह गायब हैं जिससे शी जिनपिंग सरकार पर सवाल उठने लगे थे। जिनपिंग पर सवाल इसलिए उठ रहे थे क्योंकि जैक मा पहले ऐसे आलोचक नहीं हैं जिनसे ड्रैगन नाराज हो उठा है। मार्च में एक प्रॉपर्टी बिजनसमैन रेन झीकियांग भी इसी तरह गायब हो गए थे। उन्होंने कोरोना वायरस की महामारी से खराब तरह से निपटने के लिए राष्ट्रपति शी को 'जोकर' कह डाला था। गायब होने के 6 महीने बाद उन्हें 'अपनी मर्जी से और सच्चाई के साथ' भ्रष्टाचार के अलग-अलग अपराध कबूल करने पर 18 साल जेल की सजा दे दी गई।
आपको बता दें कि फाउंडेशन ने कहा कि बुधवार को ऑनलाइन वार्षिक रूरल टीचर इनिशिएटिव कार्यक्रम में जैक मा शरीक हुए। अलीबाबा ग्रुप ने भी ऑनलाइन कार्यक्रम में जैक मा (Jack Ma) के शामिल होने की पुष्टि की है। 50 सेकेंड के इस वीडियो में जैक मा एक कमरे में बैठे और बोलते हुए नजर आए है। हालांकि, इस वीडियो से यह जाहिर नहीं हो पाया है कि जैक मा किस जगह पर हैं। वीडियो में उद्यमी ने जैक मा रूरल टीचर्स अवार्ड पाने वाले अध्यापकों को संबोधित किया। यह कार्यक्रम पिछले साल सान्या शहर में होना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे स्थगित करना पड़ा।