तारापीठ में जेपी नड्डा ने परिवर्तन यात्रा को दिखाई हरी झंडी, संबोधित करते वक्त माइक हुआ खराब
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने तारापीठ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई,
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तरफ से धुआंधार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। राज्य में विधानसभा चुनाव की तारीखों का भले ही अभी ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन विपक्षी दलों के ओर से जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहे हैं। इस बीच, ।भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने तारापीठ में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाई, साथ ही ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि बंगाल में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है, बीजेपी आएगी तो यहां पर विकास के काम को आगे बढ़ाएगी.
जेपी नड्डा ने कहा- “जो बंगाल संस्कृति, विकास के लिए जाना जाता था और देश को दिशा दिखाता था उस राज्य का ममता सरकार की तरफ से शोषण किया जा रहा है। इसलिए बीजेपी ने वास्तविक बदलाव के लाने के लिए परिवर्तन यात्रा शुरू करने का फैसला किया है।” जेपी नड्डा ने कहा कि ममता जो को न मां की चिंता है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है, उनको केवल तानाशाही से मतलब है.
मंच बदल सकता है, इरादे नहीं बदल सकते।
— BJP (@BJP4India) February 9, 2021
योजनाएं कितनी भी बनाओ रोकने की, हम रुक नहीं सकते।
- श्री @JPNadda
#PoribortonYatra pic.twitter.com/fJT5cKJPrS
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी के दिल में बंगाल के लिए स्पेशल जगह है. जेपी नड्डा बोले कि टीएमसी की ओर से जिस तरह की भाषा का प्रयोग हो रहा है, वो बंगाल का कल्चर नहीं है. यही कारण रहा कि टीएमसी के कई साथी उन्हें छोड़कर जा रहे हैं.
रैली के दौरान जब उनका माइक लोगों को संबोधित करते वक्त खराब हुआ तो उन्होंने पोडियम बदलते हुए कहा कि भले ही मंच बदल सकता है लेकिन उनकी मंशा नहीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब माइक ठीक से काम नहीं कर रहा था तो वह दूसरे पोडियम की तरफ आगे बढ़े। उन्होंने कहा- “स्टेज बदल सकता है लेकिन मंशा नहीं बदलेगी। जो भी षडयंत्र किया जाएगा, संदेश बेकार नहीं जाएगा।”