इज ऑफ लिविंग इंडेक्स: बेंगलुरु और शिमला ने मारी बाजी, यहां देखें टॉप 10 शहरों की लिस्ट

देश के भीतर 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में रहने के लिहाज से बेंगलुरू सबसे अच्छा शहर बन गया है.

इज ऑफ लिविंग इंडेक्स: बेंगलुरु और शिमला ने मारी बाजी, यहां देखें टॉप 10 शहरों की लिस्ट

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने गुरुवार दोपहर रहने लायक सबसे टॉप शहर के साथ ही नगर निगम के काम की रैंकिग भी जारी की। देश के भीतर 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों में रहने के लिहाज से बेंगलुरू सबसे अच्छा शहर बन गया है. वहीं दूसरी 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में रहने के लिहाज से शिमला टॉप पर पहुंच गया है.  इंदौर 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले नगर निगम में काम के आधार पर नंबर वन पर है। भोपाल को तीसरा स्थान हासिल हुआ है। रहने लायक शहरों में इंदौर एक पायदान पीछे फिसलकर नौवें नंबर पर पहुंच गया है। जबकि 2018 में शुरू हुई इस रैंकिंग में इंदौर आठवें पायदान पर था।

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स रैंकिंग-2020 रिपोर्ट को जारी किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली टॉप 10 में जगह नहीं बना पाई है. दिल्ली इस सूची में 13वें पायदान पर है. रहने के लिहाज से देश के सबसे बेहतरीन शहरों की रैंकिंग में 111 शहरों ने हिस्सा लिया था. रिपोर्ट के मुताबिक इन शहरों को दो कैटेगरी में बांटा गया था. पहली कैटेगरी में 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया था. वहीं दूसरी कैटेगरी में 10 लाख से कम आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया था. 
गौरतलब है कि भारत सरकार ने 'ईज ऑफ लिविंग' यानी जीवन की सुगमता के आधार पर पहली बार 2018 में शहरों की रैंकिंग जारी की थी। इस मुकाबले में पुणे शीर्ष पर रहा था। वहीं, नवी मुंबई इस फेहरिस्त में दूसरे और ग्रेटर मुंबई तीसरे पायदान पर रहा था। जबकि देश की राजधानी नई दिल्ली टॉप-50 शहरों में भी जगह नहीं बना पाई थी। इस इंडेक्स में राजधानी 65वें क्रम पर थी। उत्तरप्रदेश रामपुर शहर इस सूची में सबसे निचले पायदान पर था।

10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की रैंकिंग लिस्ट


शहर – स्कोर
बेंगलुरू- 66.70
पुणे- 66.27
अहमदाबाद- 64.87
चेन्नई- 62.61
सूरत- 61.73
नवी मुंबई- 61.60
कोयम्बटूर- 59.72
वडोदरा-59.24
इंदौर- 58.58
ग्रेटर मुंबई- 58.23


10 लाख से कम आबादी वाले शहरों की रैंकिंग


शहर- स्कोर
शिमला- 60.90
भुवनेश्वर- 59.85
सिल्वासा -58.43
काकिनाडा- 56.84
सेलम- 56.40
वेल्लोर- 56.38
गांधीनगर- 56.25
गुरूग्राम -56.00
दावनगेरे -55.25
तिरुचिरापल्ली- 55.24