निस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सच्ची सामाजिकता है' : शिप्रा कुलश्रेष्ठ
जिंदगी चलाने के लिए कमाई जरूरी है, इस बीच बिना स्वार्थ के हम बेसहारों के लिए कुछ कर पाएं तो वह उनके लिए भले ही राहत होगी, किंतु हमारे के लिए आत्मीय सुकुन होगा
अपने लिए तो सब जीते हैं, लेकिन दूसरों के लिए जीने में जो आनंद मिलता है, वह मन को शांति प्रदान करने वाला होता है। जिंदगी चलाने के लिए कमाई जरूरी है, इस बीच बिना स्वार्थ के हम बेसहारों के लिए कुछ कर पाएं तो वह उनके लिए भले ही राहत होगी, किंतु हमारे के लिए आत्मीय सुकुन होगा। कुछ एेसा ही कर दिखाया है राह एक मिशन राह एक मिशन की अध्यक्ष शिप्रा कुलश्रेष्ठ ने। एक खास बातचीत में वे IndiaIncharge की टीम से जुड़ी। इस दौरान उन्होंने इस मिशन को लेकर कई बातें कही.. देखिए वीडियो।