Drugs Case: अनन्या पांडे से NCB दफ्तर में दो घंटे से पूछताछ जारी, हुआ बड़ा खुलासा  

अनन्या बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उन्होंने फ़िल्मों में एक्टिंग शुरू की थी। अनन्या को एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए तलब किया है

Drugs Case: अनन्या पांडे से NCB दफ्तर में दो घंटे से पूछताछ जारी, हुआ बड़ा खुलासा  

बॉलीवुड एक्टर शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच लगातार जारी है। इस केस में अब चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे का नाम सामने आ रहा है। अनन्या बॉलीवुड अभिनेत्री हैं और करण जौहर की फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से उन्होंने फ़िल्मों में एक्टिंग शुरू की थी। अनन्या को एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ के लिए तलब किया है।

गुरुवार 21 अक्टूबर को अनन्या के बांद्रा वाले घर पर छापे के बाद उन्हें एनसीबी टीम ने उन्हें कार्यालय में बुलाया गया था और उनसे लंबी पूछताछ चली थी। एनसीबी ने लगभग दो घंटों तक ड्रग्स केस को लेकर अनन्या से कई तरह के सवाल पूछे। कुछ सवाल आर्यन ख़ान से भी जुड़े हुए थे। आज भी पिछले दो घंटों से अनन्या से पूछताछ की जा रही है।