नागर विमानन महानिदेशाल से आई बड़ी जानकारी, अभी नहीं शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें, जानिए कब तक लगाई गई रोक
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के चलते अतंरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे बैन को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशाल (DGCA) ने ये जानकारी दी है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था। कोविड-19 महामारी के चलते शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक भारत से आौर भारत के लिये शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक 23.59 मिनट तक निलंबित रहेगी। हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है। बता दें कि पाबंदी मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर लागू नहीं होगी।
फिलहाल भारत ने कई देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं। इस समझौते के तहत कुछ देशों से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को मंजूरी दी गई है। बता दें कि पिछले साल कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते 25 मार्च को फ्लाइट्स को रद्दा कर दिया गया था। बाद में 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू की गई थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधों को समय समय पर बढ़ाया जाता रहा है।