अंतरराष्ट्रीय रेसलर बजरंग पूनिया को संगीता फोगाट से शादी करते ही मिली बड़ी खुशखबरी
संगीता फोगाट ने बजरंग पूनिया से शादी रचा ली है। इतना नहीं बजरंग के संगीता से शादी रचाने के बाद तुरंत बाद उन्हें एक बड़ी खुशखबरी भी मिली है।
कोरोना काल के बीच बीते 26 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट और स्टार पहलवान बजरंग पूनिया हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। दरअसल, संगीता फोगाट ने बजरंग पूनिया से शादी रचा ली है। इतना नहीं बजरंग के संगीता से शादी रचाने के बाद तुरंत बाद उन्हें एक बड़ी खुशखबरी भी मिली है। मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ ने टोक्यो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद बजरंग पूनिया को अमेरिका में एक महीने के अभ्यास शिविर में भाग लेने की अनुमति दे दी है. यह शिविर चार दिसंबर से तीन जनवरी तक मिशिगन में चलेगा और इस पर 14 लाख रुपये खर्च आएगा.
कोरोना महामारी के बीच अभ्यास बहाल होने के बाद से बजरंग सोनीपत के साइ सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं. कोरोना महामारी के बीच अभ्यास बहाल होने के बाद से बजरंग सोनीपत के साइ सेंटर में अभ्यास कर रहे हैं। वह अपने कोच एमजारियोस बेंटिनिडिस और फिजियो धनंजय के साथ अमेरिका जाएंगे। बजरंग पहले ही टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। गौरतलब है कि बजरंग पूनिया (International wrestler) ने 26 नवंबर को पहलवान संगीता फोगाट के साथ विवाह कर उन्हें अपना जीवन साथी बनाया था। शादी में दोनों ने आठ फेरे लिए थे। उन्होंने आठवां फेरा बेटी बचाने के लिए लिया था।
संगीता फौगाट व बजरंग पूनिया का रिश्ता एक वर्ष पहले 24 नवंबर 2019 को पक्का हुआ था। पहले दोनों की शादी वर्ष 2020 में होने वाले ओलंपिक गेम्स के बाद होनी थी। लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते ओलंपिक गेम्स स्थगित कर दिए गए। ऐसे में दोनों के स्वजनों द्वारा 25 नवंबर को ही दोनों की शादी करने का निर्णय लिया गया। संगीता व बजरंग पूनिया ने पारंपरिक रीति-रिवाज व बिना दान दहेज के शादी कर समाज को सकारात्मक संदेश दिया।