CNG Price Update: दिल्ली में CNG पर भी महंगाई की मार, 1 महीने में 7वीं बार बढ़े दाम, जानें नया रेट
इस तरह से अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 प्रति किलो हो गई है और यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के बाद अब दिल्लीवालों को एक और बड़ा झटका लगा है. एलपीजी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को सीएनजी (CNG Price Hike) की कीमत में बड़ी बढ़ोतरी हुई. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने राजधानी दिल्ली में सीएनजी का दाम 2.5 रुपये प्रति किलो महंगा कर दिया है. इस तरह से अब दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 प्रति किलो हो गई है और यह नई कीमत आज से ही लागू हो गई.
बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानी आईजीएल राष्ट्रीय राजधानी में सीएनजी और पाइप वाली रसोई गैस की खुदरा बिक्री करती है. आईजीएल घरेलू फील्ड से प्राकृतिक गैस हासिल करती है और साथ ही आयातित एलएनजी भी खरीदती है. पिछले एक महीने में सीएनजी की कीमतों में यह सातवीं वृद्धि है. बताया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर गैस की कीमतों में उछाल के कारण यह वृद्धि हुई है.