इंद्राणी मुखर्जी की वकील का दावा, शीना बोरा को जिंदा देखने वाली महिला बयान दर्ज कराने को तैयार

उनका कहना है कि शीना बोरा को जिंदा देखने वाली महिला आफिसर बयान दर्ज कराने को तैयार है

इंद्राणी मुखर्जी की वकील का दावा, शीना बोरा को जिंदा देखने वाली महिला बयान दर्ज कराने को तैयार

शीना बोरा मर्डर केस में इंद्राणी मुखर्जी की वकील सना आर खान ने सनसनीखेज दावा किया। उनका कहना है कि शीना बोरा को जिंदा देखने वाली महिला आफिसर बयान दर्ज कराने को तैयार है। बता दें कि अपनी बेटी शीना की हत्या के मामले में छह साल से जेल में बंद इंद्राणी ने पिछले दिनों केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के निदेशक को पत्र लिखकर दावा किया कि था शीना बोरा जिंदा है और कश्मीर में है।

अब इस मामले को उनकी वकील सना खान ने कहा है कि उनको अनकी क्लाइंट इंद्राणी मुखर्जी ने सूचित किया है कि एक महिला ने उसे बताया है कि वह 24 जून को डल झील के पास शीना बोरा से मिली थी। यह महिला सीबीआइ के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए तैयार है। हम सीबीआइ को निष्पक्ष जांच करने का निर्देश देने के लिए एक आवेदन दायर करेंगे।

इंद्राणी मुखर्जी के बयान को लेकर समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए इंद्राणी के वकील सना रईस खान ने कहा था कि एक कैदी ने इंद्राणी मुखर्जी से कहा कि वह 2021 में श्रीनगर में शीना से मिली थी। उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि दावा करने वाली महिला कैदी सरकारी अधिकारी है। इंद्राणी ने सीबीआइ को एक पत्र लिखा है, जिसमें आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है। अगर ऐसा नहीं होता है, तो अदालत में एक आवेदन दायर होगा।