पाकिस्तानी दुष्प्रचार पर भारत की बड़ी कार्रवाई, 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट्स ब्लाक
भारत सरकार ने इसके मद्देनजर एक बाद फिर बड़ी कार्रवाई की है। भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने के मामले में 20 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट्स पर ब्लाक कर दिया गया है
भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने से पाकिस्तान बाज नहीं आता। हालांकि, वह इसमें सफल नहीं हो पाता औऱ लगातार मुंह की खाता है। भारत से उसे कड़ा जवाब भी मिलता है और उसे शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, लेकिन वह फिर भी नहीं मानता। भारत सरकार ने इसके मद्देनजर एक बाद फिर बड़ी कार्रवाई की है। भारत के खिलाफ दुष्प्रचार और फेक न्यूज फैलाने के मामले में 20 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट्स पर ब्लाक कर दिया गया है। भारत सरकार ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि यह कार्रवाई सोमवार को हुई है।
भारत सरकार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि खुफिया एजेंसियों के समन्वय में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार इंटरनेट पर भारत विरोधी प्रचार और फेक न्यूज फैलाने वाली यूट्यूब पर 20 चैनलों और 2 वेबसाइटों को ब्लाक करने का आदेश दिया। चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से संचालित हो रहे थे। भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे थे।
भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी में आगे कहा गया कि चैनलों का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, सीडीएस जनरल बिपिन रावत आदि जैसे विषयों पर दुर्भावना से भरे कंटेंट पोस्ट करने के लिए किया गया था। इन यूट्यूब चैनलों ने किसानों के विरोध प्रदर्शन, नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध जैसे मुद्दों पर भी कंटेंंट पोस्ट की थी। इनके माध्यम से सरकार के खिलाफ अल्पसंख्यकों को भड़काने की भी कोशिश हो रही थी। यह भी आशंका थी कि इन चैनलों का इस्तेमाल 5 राज्यों में आगामी चुनावों की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने के लिए कंटेंट पोस्ट करने के लिए हो सकता था।