Indian Railway ने 6 और स्पेशल ट्रेनें इन रूट्स पर चलाने किया फैसला, देखें लिस्ट
ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित (Fully reserved) हैं. रेलवे ने लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से ही किसी भी रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया है.
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने गुरुवार को 6 और स्पेशल ट्रेनें (Special Trains) चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित (Fully reserved) हैं. रेलवे ने लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से ही किसी भी रेग्युलर ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया है. सभी ट्रेनें स्पेशल ही चलाईं जा रही हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए इंडियन रेलवे समय-समय पर स्पेशल ट्रेनें की संख्या बढ़ाती रहती है. इसी कड़ी में गुरुवार को उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने 6 और स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें इंदौर-दिल्ली सराय रौहिल्ला, इंदौर-चण्डीगढ़, इंदौर-ऊधमपुर, इंदौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल्स-हजरत निजामुद्दीन तथा मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली के बीच चलाई जाएंगी. आइए एक नजर डालते हैं इन ट्रेनों के टाइम-टेबल पर.
इन रूट्स पर चलेंगी ये 6 ट्रेनें
उत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार के हवाले से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि संबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इन्दौर- दिल्ली सराय रौहिल्ला, इन्दौर-चण्डीगढ़, इन्दौर-ऊधमपुर, इन्दौर-अमृतसर, बान्द्रा टर्मिनल-हज़रत निजामुद्दीन तथा मुम्बई सेन्ट्रल-नई दिल्ली के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी.