भारतीय जूनियर टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद की बेहतरीन वापसी, चिली को दी 3-2 से मात
चिली दौरे भारतीय टीम का यह तीसरा मैच था। इससे पहले मेहमान टीम ने अपने पिछले दो मैच चिली की जूनियर टीम के साथ खेला था और दोनों मैचों में उसने जीत भी दर्ज की थी।
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए यहां खेले गए मुकाबले में चिली की सीनियर टीम को 3-2 से हरा दिया। चिली दौरे भारतीय टीम का यह तीसरा मैच था। इससे पहले मेहमान टीम ने अपने पिछले दो मैच चिली की जूनियर टीम के साथ खेला था और दोनों मैचों में उसने जीत भी दर्ज की थी।
मैच की शुरूआत से ही भारतीय लड़कियों ने तेज तर्रार Hockey का प्रदर्शन किया। फर्नांडा विल्लाग्रान ने 21वें मिनट में चिली को बढ़त दिलायी जिसके बाद दीपिका (39वें मिनट), संगीता कुमारी (45वें मिनट) और लालरिंडिकी (47वें मिनट) ने भारत की तरफ से गोल दागे। चिली की सिमोन अवेली ने 56वें मिनट में गोल किया लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पायी।
3-1 से पीछे हुई चिली की सीनियर टीम ने मैच में बराबरी की काफी कोशिशें कीं। लेकिन 56वें मिनट में सिमोन एवेली के गोल की मदद से टीम सिर्फ भारत की बढ़त को कम ही कर पाई। अंत में भारतीय जूनियर Hockey टीम ने चिली की सीनियर टीम पर 3-2 से जीत हांसिल की। मैच में चिली की टीम को कई अच्छे मौके मिले लेकिन टीम इंडिया का डिफेंस इस मैच में काफी बेहतर दिखाई दे रहा था। यही कारण रहा कि चिली के हमलों को विफल कर दिया गया। मैच के 10वें मिनट में ही चिली को पेनल्टी काॅर्नर मिला, लेकिन वो इसका लाभ नहीं उठा पाई।