भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 11 साल पहले आज के ही दिन इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक जड़ा था, विराट को T-20 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा
कोहली ने कोलकाता में श्रीलंका के खेले गए वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
इस दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आज के ही दिन 11 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट (Cricket) का पहला शतक जड़ा था. कोहली ने कोलकाता में श्रीलंका के खेले गए वनडे मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 107 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आग उगलता है कोहली का बल्ला
पिछले एक दशक में कोहली ने दुनिया भर के मैदानों रन बरसाए हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली का कोई मुकाबला नहीं है. उन्होंने सबसे ज्यादा 15 शतक (टेस्ट और वनडे मिलाकर) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाए हैं. इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ 13, वेस्टइंडीज के खिलाफ 11, न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ आठ-आठ, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात, बांग्लादेश के खिलाफ पांच, पाकिस्तान के खिलाफ दो और जिम्बांबे के खिलाफ 1 शतक लगाया है.
कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके हैं और वह सिर्फ सचिन तेंदुलकर (100) और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग (71) से ही पीछे हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी ICC T-20 Ranking जारी की है। इस सूची में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को T-20 रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वे अब 8वें स्थान से उठकर 7वें स्थान पर जा पहुंचे हैं। वहीं, टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल अब भी तीसरे पायदान पर बने हुए हैं।
टीम इंडिया का कोई भी गेंदबाज टॉप-10 में नहीं
टीम इंडिया के बॉलर्स इस ICC T-20 Ranking में टॉप-10 में अपनी जगह नहीं बनाने में सफल नहीं हो पाए है। इस सूची में कीवी बाॅलर टिम साउदी और क्रिस जॉर्डन को फायदा मिला हैं और साउदी 9वें और जॉर्डन 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बॉलर्स में अफगानिस्तान के फिरकी गेंदबाज राशिद खान और मुजीब उर रहमान के बीच सिर्फ 6 पाॅइंटस के अन्तर साथ राशिद टाॅप पर तथा मुजीब टॉप-2 पर कायम हैं। मुजीब के (730) और राशिद के (736) पॉइंट्स है।