दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा भारतीय नौ सेना का फाइटर जेट मिग -29 K, लापता पायलट की खोज जारी

भारतीय नौ सेना के मुताबिक, गुरुवार शाम को करीब पांच बजे MiG-29K के साथ दुर्घटना हो गई और विमान समंदर में गिर गया.

दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरा भारतीय नौ सेना का फाइटर जेट मिग -29 K, लापता पायलट की खोज जारी

भारतीय नेवी का एक मिग-29K गुरुवार को हादसे का शिकार हो गया. भारतीय नौ सेना के मुताबिक, गुरुवार शाम को करीब पांच बजे MiG-29K के साथ दुर्घटना हो गई और विमान समंदर में गिर गया. लड़ाकू विमान के एक पायलट को ढूंढ लिया गया है और दूसरे पायलट का पता लगाने के लिए वायु और सतह यूनिट्स द्वारा खोजा जा रहा है। घटना की जांच के लिए आदेश दिया गया है।


भारतीय नौसेना के पास 40 से अधिक मिग -29K (MiG 29K) लड़ाकू विमानों का बेड़ा है जो गोवा से बाहर स्थित है भारतीय नौसना ने बयान में कहा कि हादसे का शिकार मिग-29K INS विक्रमादित्य पर तौनात था। बता दें कि बीते दिनों जब भारतीय नौ सेना ने मालाबार अभ्यास में शामिल हुआ है तब मिग-29K ने उसमें हिस्सा लिया था।


मिग-29 विमान देश में इससे पहले भी कई बार दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। इसलिए इन्हें उड़ता ताबूत(फ्लाइंग कॉफिन) भी कहा जाता है। पिछले एक साल में देश में कई मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। बता दें कि इसी साल फरवरी में भारतीय नेवी का एक मिग गोवा में क्रैश हो गया था। उस समय मिग- 29K अभ्यास पर था जब हादसा हुआ था।