भारतीय तटरक्षक ने बुझाई श्रीलंकाई जहाज में लगी आग
भारतीय तटरक्षण बल ने बताया कि तेल टैंकर एमटी न्यू डायमंड (Srilankan ship) को बचाने के लिए भारतीय बल के जहाज शौर्य, सारंग, समुंद्र पहारेदार और डोर्नियर एयरक्राफ्ट को डायवर्ट किया गया।
श्रीलंका तट से 37 नाटिकल मील पूर्व समुद्र में तैनात एक तेल टैंकर एमटी न्यूडायमंड आग लग गई। इसके बाद श्रीलंकाई नौसेना (Srilankan ship) ने भारतीय तटरक्षक बल से मदद मांगी। इसके बाद मदद के लिए तत्काल जहाजों और एयरक्राफ्ट तैनात कर दिए गए। भारतीय तटरक्षण बल ने बताया कि तेल टैंकर एमटी न्यू डायमंड (Srilankan ship) को बचाने के लिए भारतीय बल के जहाज शौर्य, सारंग, समुंद्र पहारेदार और डोर्नियर एयरक्राफ्ट को डायवर्ट किया गया।
#SavingLives #SAR #FireFighting assistance sought by Sri Lanka Navy from @IndiaCoastGuard for fire and explosion onboard Oil Tanker #MTNewDiamond 37 NM east off #Srilanka coast. #ICG ships and aircraft deployed for immediate assistance @DefenceMinIndia @MEAIndia pic.twitter.com/OsvgyZfKq0
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) September 3, 2020
बताया जा रहा है कि जहाज में करीब 2 लाख मीट्रिक टन क्रूड ऑइल है। कोस्ट कार्ड ने ट्वीट किया, ”श्रीलंका नेवी की तरफ से इंडिया कोस्ट कार्ड से तेल टैंकर में आग और विस्फोट के बाद मदद मांगी गई है। आईसीजी जहाजों और विमान को मदद के लिए तुरंत तैनात किया गया है। ट्वीट में रक्षामंत्री और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को भी टैग किया गया है।