रोमांचक मैच में भारत 11 रन से जीता, डेब्यू मैच में Natarajan का जलवा
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने कंगारुओं को 11 रन से हरा दिया.
भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले गये सीरीज के पहले टी-20 मैच में भारत ने कंगारुओं को 11 रन से हरा दिया. यह मैच काफी रोमांचक रहा. भारत ने 20 ओवर में 161 रन बनाकर आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया था, जो बहुत कठिन नहीं था. आस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी रही लेकिन युजवेंद्र चहल और टी नटराजन के सामने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पस्त हो गये. अपने डेब्यू टी20 मैच में T Natarajan ने तहलका मचा दिया। Natarajan और युजवेंद्र चहल के 3-3 विकेटों के दम पर भारत ने सीरीज के पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 11 रनों से मात दे दी।
ऑस्ट्रेलिया को सलामी बल्लेबाज शाॅर्ट और कप्तान फिंच ने आतिशी शुरूआत दी। महज 7 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया 50 रनों का आंकड़ा छू चुकी थी। लेकिन 56 रनों की इस ओपनिंग पार्टनरशिप के टूटते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखरने लगी। देखते ही देखते विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और मैच भारत की झोली में आ गिरा। भारत की तरफ से Natarajan और युजवेंद्र चहल ने 3-3 और दीपक चाहर ने एक विकेट झटका।इस तरह तीन टी-20 मैच की श्रंखला में भारत 3-1 से बढ़त हासिल कर ली है। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने कमाल की पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया। Natarajan ने डेब्यू मैच में 2 विकेट लिए। उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (2) को LBW किया। इस तेज गेंदबाज का अपने इस डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा। उन्होंने अपनी 9वीं बॉल पर यह सफलता हासिल की। इसके बाद डी’आर्की शॉर्ट (34) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया।
भारत की पारी के दौरान 19वें ओवर में बल्लेबाज जडेजा को हैम-स्ट्रिंग की शिकायत हुई थी। इसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी की और 46 रन की पारी भी खेली। इनिंग के बाद वे फील्डिंग के लिए नहीं आए। उनकी जगह युजवेंद्र चहल कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर पर मैदान पर आए। इस नियम के तहत बैट्समैन की जगह बैट्समैन और बॉलर की जगह बॉलर ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। चहल ने जडेजा की जगह बॉलिंग की।