शतरंज ओलंपियाड में हिन्दुस्तान ने मारी बाज़ी , पीएम मोदी ने दी बधाई

विश्व संस्था ने ट्वीट किया, ‘‘फिडे अध्यक्ष अर्काडी डोवोरकोविच ने दोनों टीमों भारत और रूस को फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड का स्वर्ण पदक देने का फैसला किया. ’’

शतरंज ओलंपियाड में हिन्दुस्तान ने मारी बाज़ी , पीएम मोदी ने दी बधाई

भारत और रूस (India & Russia) को इंटरनेट और सर्वर की खराबी के कारण रविवार को 2020 ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड (Online Chess Olympiad) में संयुक्त विजेता घोषित किया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी. शतरंज टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, "फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड जीतने के लिए हमारे शतरंज खिलाड़ियों को बधाई. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण सराहनीय है. उनकी सफलता निश्चित रूप से अन्य शतरंज खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी. मैं रूसी टीम को भी बधाई देना चाहूंगा.

ऐसा पहली बार ही हुआ है कि यह ओंलपियाड ऑनलाइन खेला गया हो और भारत ने पहली बार ही फाइनल्स में पहुंच कर जीत हासिल कर ली .

इससे पहले भारत का सबसे बहतरीन प्रदर्शन 2014 में था तब भारत ने कांस्य पदक जीता था और इस बार भारत ने जीत कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया है. कोविड़-19 जैसी महामारी को ध्यान में रखते हुए फिडे शतरंज ओंलपियाड को ऑनलाइन खेला गया था. भारत के खिलाड़ियों के लिए यह जीत एक नई उम्मीद जगाती है और खेल के प्रति जागरुकता भी बढ़ाती है.