India vs England Score 2nd Test Day 2:दूसरे दिन का खेल ख़त्म, भारत की लीड 249 रन, स्कोर 54/1
चेन्नई में चल रहे भारत और इंग्लैंड की बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल खत्म हो चुका है.. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 54 रन बना लिए और 249 रनों की लीड हासिल कर ली है.
चेन्नई में चल रहे भारत और इंग्लैंड की बीच दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन का खेल खत्म हो चुका है.. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 54 रन बना लिए और 249 रनों की लीड हासिल कर ली है. भारत की टीम पहली पारी में 329 रनों पर ढेर हो गई थी. इंग्लैंड की टीम भी भारतीय गेंदबाजों के बेबस दिखी और दूसरे दिन ही 134 रनों पर ढेर हो गई और 195 रन पीछे रह गई थी. भारत की ओर से सबसे ज्यादा आर अश्विन ने पांच विकेट अपने नाम किए. इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया.
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के अपने पहले ओवर की पहली बॉल पर विकेट लिया। कप्तान कोहली ने उनसे पारी का 39वां ओवर कराया। सिराज ने ओली पोप (22) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया।
डेब्यू टेस्ट में अक्षर ने रूट का विकेट लिया
इंग्लैंड टीम की पहली पारी में शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ओपनर रोरी बर्न्स को LBW किया। इंग्लिश बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। डेब्यू टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने जो रूट को पवेलियन भेजा। रूट 6 रन ही बना सके।
अश्विन ने 4 विकेट लिए
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने डॉम सिबली (16) और डैन लॉरेंस (9) को आउट किया। सिबली का कैच विराट कोहली और लॉरेंस का कैच शुभमन गिल ने लिया। उन्होंने इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। अश्विन ने बेन स्टोक्स (18) को क्लीन बोल्ड किया। चौथा शिकार उन्होंने ओली स्टोन (1) को बनाया।
टीम इंडिया ने कल के 6 विकेट के नुकसान पर 330 रनों से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन शुरूआत में ही मोईन अली ने टीम इंडिया को दो झटके दिए। उन्होंने एक ही ओवर में पहले अक्षर पटेल और फिर इशांत शर्मा को आउट किया। इसके बाद टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन हो गया। इसके बाद दूसरे छोर पर जमे रिषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया। लेकिन फिर एक ही ओवर में दो विकेट और गिरे तथा टीम इंडिया की पूरी पारी 329 रनों पर समाप्त हो गई।