India vs Australia 1st Test पहले दिन का खेल खत्म, आधी भारतीय टीम लौटी पवेलियन - स्कोर-233/6
डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए है।
Ind vs Aus 1st Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत हुई है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 233 रन बना लिए है। रिद्धिमान साहा 9 जबकि आर अश्विन 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
चेतेश्वर पुजारा 160 बॉल पर 43 रन बनाकर आउट हुए। नाथन लियोन की बॉल पर मार्नस लाबुशाने ने उनका कैच लिया। पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 191 बॉल पर 68 रन की पार्टनरशिप की। पुजारा ने शुरुआती 18 रन बनाने के लिए 100 बॉल खेली थीं।
पुजारा के आउट होने के बाद कोहली और रहाणे के बीच अच्छी पार्टनरशिप चल रही थी, कि तभी नाथन लियोन की बाॅल पर रहाणे की गलत काॅल नें कोहली (74) को रन आउट करा दिया। इसके बाद रहाणे (42) भी क्रीज पर ज्यादा टिक ना सके और स्टार्क की गेंद पर LBW हो गये। रहाणे का साथ देने आये हनुमा विहारी (16) भी अपने आप को ज्यादा देर तक क्रीज पर रोक ना सके और हेजलवुड की गेंद पर LBW हो गये।
कोहली रन आउट
शतक की तरफ बढ़ रहे विराट कोहली बदकिस्मती का शिकार हो गए. रहाणे जब गेंद को हिट करने के बाद रन लेने के लिए बढ़े, तभ नॉन स्ट्राइकर इंड पर मौजूद कोहली भी तेजी से दौरे, लेकिन वो रन आउट हो गए. रहाणे को भी कोहली के आउट होने का अफसोस हुआ.
सस्ते में निपटे पृथ्वी और मयंक
पहले सेशन यानी डिनर ब्रेक से पहले तक ऑस्ट्रेलिया ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा। मयंक अग्रवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले ओपनर पृथ्वी शॉ मैच की दूसरी बॉल पर ही बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया।
मैच के 27वें ओवर में पैट कमिंस की बॉल पर कोहली का कैच छूटा। कमिंस की बॉल कोहली के बैट और पैड में लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े मैथ्यू वेड के पास गई। हालांकि गेंद उनके पास पहुंचने से पहले ही ड्रॉप हो गई। कोहली उस वक्त 5 रन बनाकर खेल रहे थे।
टीम इंडिया की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), कैमरोन ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नैथन ल्योन और जोश हेजलवुड।
इससे पहले दोनों देशों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जा चुकी है, जिसमें से वनडे सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी, जबकि टी20 सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी।
भारत ने साल 2018-19 के दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर इतिहास रचा था। ऐसे में भारत का मनोबल ऊंचा होगा। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी टी20 मैच में मिली जीत की लय को टेस्ट सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगी। ये टेस्ट सीरीज इसलिए भी अहम है, क्योंकि आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये सीरीज खेली जाएगी, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम नंबर एक पर है, जबकि भारतीय टीम नंबर 2 पर है।