गाबा में पहली जीत के साथ भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से छीनी सीरीज, भारतीय टीम ने बनाए कई रिकॉर्ड

सिडनी टेस्ट से ही सीरीज में स्लेजिंग का शिकार हो रही टीम इंडिया ने इस जीत से मेजबान ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है।

गाबा में पहली जीत के साथ भारत ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया से छीनी सीरीज, भारतीय टीम ने बनाए कई रिकॉर्ड

चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs IND) को 3 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा दिया. सिडनी टेस्ट से ही सीरीज में स्लेजिंग का शिकार हो रही टीम इंडिया ने इस जीत से मेजबान ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant), शुबमन गिल और चेतेश्वर पुजारा की पारी के दम पर भारत ने इतिहास रचा. ऋषभ पंत को उनके शानदार 89 रन की नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ब्रिस्बेन में टीम इंडिया ने चौथी पारी में 328 रनों का सफल चेज किया, जो ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिहाज से सबसे बड़ा रन चेज है।

भारत की Brisbane Test जीत में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा के बाद रिषभ पंत का बड़ा योगदान रहा। जिन्होंने नाबाद 89 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। जबकि गेंदबाजी में हीरो मोहम्मद सिराज रहे। जिन्होंने 5 विकेट झटककर आॅस्टेलिया के बड़ी लीड के इरादों को ध्वस्त कर दिया था।


गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300+ रन का टारगेट चेज किया है। इससे पहले यहां ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 1951 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे बड़ा 236 रन का टारगेट चेज किया था। टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने यहां 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ हुआ।
गौरतलब है कि गाबा के मैदान पर भारत की यह पहली टेस्ट जीत है. इसके साथ ही भारत गाबा और वाका में टेस्ट जीतने वाला एशिया का पहला देश बन गया है. वहीं गाबा के मैदान पर पिछले 32 साल में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार है. इससे पहले इस मैदान पर 1989 में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था. साथ ही गाबा में ऑस्ट्रेलिया 31 टेस्ट के बाद कोई मैच हारा है.


पंत 89 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। साथ ही वे सबसे कम टेस्ट पारियों में एक हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। पंत ने 27 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि धोनी ने 32 पारी खेली थीं। शुभमन चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शुभमन की उम्र 21 साल और 133 दिन है। वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। गावस्कर ने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में फिफ्टी लगाई थी।