ऑस्ट्रेलिया से 66 रन से हारा भारत , ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में भारत के खिलाफ बनाया सबसे बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया था। फिंच ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जमाया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में पहले वनडे में गजब के बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिले। पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान आरोन फिंच के साथ-साथ स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया था। फिंच ने अपने वनडे करियर का 16वां शतक जमाया जबकि स्मिथ ने केवल 62 गेंदों में ताबड़तोड़ 10वां वनडे शतक जड़ा। कप्तान एरॉन फिंच ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और वन डे क्रिकेट में अपने 5000 रन भी पूरे किए. इस मैच से पहले एरॉन फिंच को पांच हजार के आंकड़े तक पहुंचने के लिए केवल 17 रन की जरूरत थी, जो उन्होंने मैच शुरू होने के कुछ ही देर में बना लिए थे.
फिंच ने 124 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के की मदद से 114 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने फिंच को विकेटकीपर राहुल के हाथों कैच आउट कराया। वहीं स्मिथ ने 66 गेंदों में 105 रन बनाए। मोहम्मद शमी ने स्मिथ की पारी पर विराम लगाया। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। इससे पहले उसका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 359/2 था, जो 2003 विश्व कप फाइनल में बनाया था।
सिडनी में सर्वश्रेष्ठ वनडे कुल स्कोर
• 408/5 - दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज - 27 फरवरी 2015
• 376/9 - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 8 मार्च 2015
• 374/6 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - 27 नवंबर 2020
• 368/5 - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका - 12 फरवरी 2006
• 359/5 - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत - 8 फरवरी 2004
मिडिल आर्डर के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ AUS vs IND Series का पहला वनडे मैच 66 रनों से हार गया। बल्लेबाजी के माकूल पिच पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 375 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। लेकिन भारत इस स्कोर का पीछा नहीं कर पाया। कप्तान विराट कोहली का खराब प्रदर्शन जारी है। आज के मैच में भी कोहली पूरी तरह फेल रहे। इसके उलट आॅस्ट्रेलिया के लिए ऐरोन फिंच और स्टीव स्मिथ के साथ वाॅर्नर ने शानदार बल्लेबाजी की।
भारतीय टीम को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 53 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इसके बाद टीम ने अगले 48 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। फिर धवन ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने रविंद्र जडेजा (25), हार्दिक पंड्या और शिखर धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले लोकेश राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए। जम्पा की बॉल पर उनका कैच स्टीव स्मिथ ने लिया।