Coronavirus को लेकर PM मोदी का बड़ा बयान, दुनिया में कोरोना की लड़ाई में भारत सबसे आगे

तमाम देश जहां कोविड महामारी के बढ़ते आंकड़ों से परेशान दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं भारत ने कोरोना पर पूरी तरह से पकड़ बना रखी है

Coronavirus को लेकर PM मोदी का बड़ा बयान, दुनिया में कोरोना की लड़ाई में भारत सबसे आगे

दुनियाभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ ऊपर चढ़ने लगा है। तमाम देश जहां कोविड महामारी के बढ़ते आंकड़ों से परेशान दिखाई दे रहे हैं, तो वहीं भारत ने कोरोना पर पूरी तरह से पकड़ बना रखी है। भारत में जिस तरह से कोरोना की लड़ाई लड़ी जा रही है, वह हर देश के लिए नजीर बन गया है। 130 करोड़ की जनसंख्या वाले हिंदुस्तान में कोरोना के कम होते मामलों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि दिखाई देती है। पीएम मोदी ने संकट के इस दौर में जिस तरह से फैसले लिए और योजनाएं तैयार की उसका नतीजा है कि अब कोरोना की लड़ाई में भारत की जीत निश्चित दिखाई दे रही है।

भारत में भले ही कोरोना के मामले 93 लाख के करीब पहुंच रहे हों, लेकिन जनसंख्या के लिहाज से अन्य देशों के साथ तुलना करने पर पता चलता है कि भारत ने कोरोना की जंग अन्य देशों से बेहतर लड़ी है। 28 नवंबर के आंकड़ों को देखें तो भारत में प्रति 10 लाख में 6,731 मामले सामने आए हैं जबकि अमेरिका में ये आंकड़ा प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 40,000 के करीब है। ब्रिटेन में हर 10 लाख लोगों पर 23,361, फ्रांस में 33,424, ब्राजील में 29,129 जबकि इटली में 25,456 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस लिहाज से देखें तो भारत की तुलना में अन्य देशों में 4-5 गुना अधिक मामले सामने आ रहे हैं।